Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 December 2019 in Hindi

Dec 20, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. भारत के किस पूर्व क्रिकेटर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र हेतु किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है

 उत्तर- वसीम जाफर


Q2. हाल ही में किस कृषि विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक खेती के लिये प्रोसेसिंग-ग्रेड व्हाइट ओनियन (Processing-grade White Onion) किस्म विकसित की है

उत्तर- पंजाब कृषि विश्वविद्यालय


Q3. हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच होने वाली संयुक्त नदी आयोग (Joint River Commission) की बैठक को बांग्लादेश द्वारा निरस्त कर दिया गया है 

उत्तर- भारत


Q4. जेल प्रशासन में वर्दी युक्त महिलाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश के किस जिले में किया जा रहा है

उत्तर- भोपाल


Q5. GST परिषद् ने लाटरी के लिए GST दर कितनी निश्चित की है

उत्तर- 28%


Q5. प्रतिवर्ष विधायकों को अपनी परिसंपत्ति का ब्यौरा करने के लिए किस विधानसभा ने प्रस्ताव पारित किया है

उत्तर- मध्य प्रदेश


Q6. किस राज्य सरकार ने जलसाथी कार्यक्रम लांच किया है

उत्तर- ओडिशा


Q7. स्तन कैंसर के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “Trastuzumab” नामक दवा को मंज़ूरी दी है

उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन


Q8. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस 2019 कब मनाया गया है 

उत्तर- 18 दिसम्बर


Q9. केंद्र सरकार संचार के लिए कौन सी सुरक्षित मैसेजिंग एप्प विकसित कर रही है

उत्तर- जिंस


Q10. अंग्रेजी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया है 

उत्तर- शशि थरूर


Q11. राजस्थान सरकार ने किस शहर में प्रथम जनता क्लिनिक शुरू की है

उत्तर- जयपुर


Q12. अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव में कितने अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर महाभियोग लगाया जा चुका है

उत्तर- तीन


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles